सिरसा। (सतीश बंसल) बंद किए गए मेरी फसल मेरा ब्यारौर पोर्टल को दोबारा से (SDM) खोलने व रामा रिफाइनरी के उठ रहे धुएं के कारण लोगों को हो रही समस्या का समाधान निकालने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मंच की टीम ने मंगलवार का एसडीएम राजेंद्र जांगड़ा को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ये भी पड़े – उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रात को किया शहर का औचक निरीक्षण, सड़क-चौराहों पर जांची लाइटिंग व्यवस्था|
राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष लक्खा सिंह अलीकां ने बताया कि सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पोर्टल बंद कर दिया है, (SDM) जिसके कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजीकरण न होने के कारण किसानों की फसल नहीं बिक पा रही है और उन्हें कई-कई दिनों तक मंडियों में फसल को लेकर रखवाली करनी पड़ रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लक्खा सिंह ने बताया कि इसके साथ-साथ पंजाब के रामा मंडी में जो रिफाइनरी लगी है, उसमें हाल ही में दो नई यूनिट और शुरू की गई है। जिसके कारण प्रदूषण और बढ़ गया है। प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और काफी लोग बिमार भी हो रहे है। (SDM) उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग की कि एक तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पोर्टल खोला जाए और दूसरा रामा मंडी में स्थित रिफाइनरी के कारण लोगों को हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाया जाए, ताकि लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े। उनकेसाथ हरदीप सिंह अलीकां, संतोख सिंह बड़ागुढ़ा, बहादुर सिंह अलीकां व लखवीर सिंह अलीकां भी मौजूद रहे।