रोडवेज कर्मचारी (Roadways Employees) यूनियन हरियाणा की यूनियन कार्यालय में प्रधान रिछपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन लादूराम ने किया। इस मौके पर प्रधान रिछपाल संधू ने बताया कि सरकार द्वारा सांझा मोर्चा को 11 जनवरी, 10 मार्च, 23 जून व 13 दिसंबर को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया। सांझा मोर्चा द्वारा कर्मचारियों की मांगों के समाधान बारे तक व प्रमाण दिए गए। सरकार द्वारा सांझा मोर्चा क तर्कों को सही मानते हुए मांगों को लागू करने के संबंध में पत्र जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था।
ये भी पड़े– Deepanshi ने तलवारबाजी में जीता गोल्ड
ये है कर्मचारियों (Roadways Employees) की मुख्य मांगें: अवकाश कटौति पत्र वापस लिया जाए। परिचालक की वेतन विसंगति दूर की जाए। 2002 से चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का किया जाए व पुरानी पेंशन नीति में शामिल किया जाए। 2016 में लगे चालकों व 52 दादरी के हैल्परों को पक्का करने की पॉलिसी बनाएं। चालक-परिचालक के 8 घंटे की ड्यूटी की जाए, ड्यूटी से अधिक ओवरटाइम दिया जाए, चालकों की अड्डा इंचार्ज के पद पर पदोन्नति की जाए, स्थाई तबादला नीति बनाई जाए, वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतन दिया जाए। गु्रप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर कर तकनीकी पदों पर प्रमोशन दी जाए आदि मांगें शामिल हंै।