सिरसा। (सतीश बंसल) रोटरी इंटरनेशनल की ओर से नेत्र रोगियों की सेवा (Rotary International) का अभियान निरंतर जारी है | इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के गाँव केलनीया में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व रोटरी इंटरनेशनल के जिला गवर्नर भूपेश मेहता ( 2025 – 26 ) एवं जिला 3090 की प्रोजेक्ट चेयरमैन रेखा मान ने संयुक्त रूप से किया | इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के जिला गवर्नर भूपेश मेहता ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल विश्व स्तर पर मानवीय व सामाजिक सेवाओं के लिए चर्चित है |
ये भी पड़े – सुमन वर्मा बनी भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन की जिला प्रधान|
मानवीय व सामाजिक सेवाओं के अपने मूल लक्ष्य व उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए ही इंटरनेशनल क्लब द्वारा विज़न स्प्रिंग फाउंडेशन व पटियाला हैंडीक्राफ्ट के सहयोग से केलनिया में आज नेत्र जाँच शिविर लगाया गया है जिसमें नेत्र रोगियों की जाँच कर उन्हें लाभांवित किया गया है | मेहता ने कहा की रोटरी इंटरनेशनल ने जिला भर में नेत्र रोगियों के जांच के अभियान में पांच हज़ार नेत्र रोगियों की जांच का लक्ष्य रखा था , जिनमें से तीन हज़ार नेत्र रोगियों की जांच का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है |
उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्धारित किया गया लक्ष्य पूरा होने तक नेत्र जाँच शिविरों का आयोजन जारी रहेगा | इस मौके पर पूर्व गवर्नर डॉ सुभाष नरुला ने नेत्र रोगियों को नेत्र रोगों से बचाव के अनेक मेहत्वपूर्ण टिप्स दिए | उन्होंने नेत्र रोगियों से कहा कि नेत्रों की स्वस्थता के लिए अनिवार्य है (Rotary International) कि भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में हरी सब्ज़ियों का सेवन किया जाए | उन्होंने कहा कि मानवीय शरीर में यूँ तो सभी अंगों की अनिवार्यता है मगर नेत्र सर्वाधिक संवेदनशील हैं, इसलिए इनकी समय- समय पर जांच अनिवार्य है |
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल एंव उनकी सहयोगी संस्थाओं द्वारा की जा रही मानवीय सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की| शिविर के दौरान 64 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया | इस मौके पर रोटरी के जिला प्रधान राजेश फुटेला, प्रोजेक्ट चेयरमैन देवेंदर मिग्लानी, (Rotary International) मनीष मेहता राजेश खट्टर, सुखविंदर दुग्गल, प्रेम सैनी, मदन लाल ढिंगड़ा, सरपंच सुरजीत कुमार, सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार, पंच संदीप कुमार, सुभाष, सुरेंद्र कुमार, आत राम, सोनू कुमार, अशोक कुमार, मदन लाल, सर्दूल सिंह, विनोद कुमार, आशीष चौधरी, पुष्पेंद्र यादव, मोहक बिरट सहित विज़न स्प्रिंग फाउंडेशन की टीम भी मौजूद थी |