नोएडा। नोएडा के एक निजी स्कूल में सोमवार को एक छात्र की मौत हो गई। मौत होने के बाद कई तरह की अफवाहें फैलाई जाने लगी। किसी ने कहा कि कोरोना की वजह से उसकी मौत हो गई जबकि जांच में सामने आया कि अस्थमा का अटैक हुआ था जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
छात्र नोएडा सेक्टर-22 स्थित समरविले स्कूल में पढ़ता था। इस को कोरोना की दोनों वैक्सी न लगी थी। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले समर विले स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों की एंटीजन जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।इसी स्कूल में पढ़ने में एक छात्र की सोमवार को अस्थमा अटैक के कारण मौत हो गई। मौके पर स्वास्थ्य टीम को भेजा गया था। जांच में सामने आया है कि कोरोना नहीं था। कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि छात्र को कोरोना था, जो कि गलत है। वहीं दो छात्र जो एंटीजन जांच में पाजिटिव मिले थे। उनकी आरटी-सीपीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
नोएडा से पहले दिल्ली-गाजियाबाद के स्कूलों में भी बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। कुछ स्कूलों को तो बंद कर दिया गया है और अब कक्षाएं आनलाइन चलाई जा रही हैं।
You ought to be a part of a contest for one of the best blogs on the web. I’m going to recommend this web site!