गांव शक्कर मंदोरी में जिला पुलिस सिरसा द्वारा नशा मुक्त शक्कर मंदोरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस की ओर से एएसपी दीप्ति गर्ग ने शिरकत की, जबकि मुख्यातिथि के रूप में सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उनके साथ डीएसपी संजीव बल्हारा, चोपटा थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा भी मौजूद थे। इस मौके पर संतोष बैनीवाल (Santosh Bainiwal) ने कहा कि सभी ग्रामीण नशामुक्त गांव के लिए बधाई के पात्र हंै। जिन्होंने पुलिस की मुहिम का साथ दिया और इस अभियान में कामयाबी प्राप्त की।
ये भी पड़े– Deputy Commissioner ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
बैनीवाल ने कहा कि हमें एक-दो गांव से नहीं, बल्कि पूरे पैंतालिसा क्षेत्र को नशामुक्त कना है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। आपका बच्चा किस संगत में रह रहा है, किस के साथ रह रहा है, कहीं आपका बच्चा नशा तो नहीं कर रहा। नशे की बढ़ते प्रचलन की बात जब उनके समक्ष आई तो उन्होंने तमाम ग्राम पंचायतों से मीटिंग कर विचार-विमर्श किया और युवाओं को नशे की ओर जाने से बचाने के लिए खेलों के आयोजन पर बल दिया। लगातार पिछले एक साल से गांवों में खेल आयोजन करवाए जा रहे हंै, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हंै।
बैनीवाल ने कहा कि सभी सरपंच नशा विरोधी मुहिम में आगे आएं और अपने गांवों को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना नशामुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक नागरिक को अपनी सहयोग रूपी आहूति डालनी होगी, जिससे कि सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने शकर मंदोरी के ग्रामीणों को नशा मुक्त गांव के लिए बधाई दी और अन्य गांवों के प्रतिनिधियों से भी इस अभियान में आगे आने की अपील की। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। (Santosh Bainiwal)
सरपंच ने बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नाथूसरी चोपटा की सरपंच रीटा कासनियां, कुतियाना सरपंच विनोद कुमार, जोगीवाला सरपंच अनिल, रूपाणा से कुलदीप, साहुवाला द्वितीय से भूपेंद्र, माखोसरानी से सुभाष, कागदाना से मांगेराम, शक्कर मंदोरी से श्रीचंद, बीकेयू से भरत झाझड़ा, दीवान सहारण, नरेंद्र सहारण, संजय सहारण, दयाराम सहारण, दीपेश बैनीवाल, बीके मंदोरी, सतबीर सहारण, सुशील, धर्मसिंह, रणजीत, कृष्ण जगदीश सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।