श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बी.एस. राव सभागार में विज्ञान प्रदर्शनी (Science Exhibition) आयोजित की गई। स्टेम एक्सपो, दी प्रज्ञान के नाम से आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने विज्ञान के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी अपने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में मुख्यातिथि जिला सिरसा जेल अधीक्षक संजीव पातड़ थे जबकि विशिष्ट अतिथियों में भीष्म मेहता, अनन्य मेहता तथा पलक मेहता शामिल थे।
स्कूल की प्राचार्या जीना धुरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस दौरान सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय के तैयार किए गए ह्यूमन ब्रेन मॉडल, किडनी फंक्शन, ब्लड सर्कुलेटरी सिस्टम, ह्यूमन आई वर्किंग, रिप्रोडक्टिव सिस्टम, नासा स्पेस सेंटर से जुड़े हुए मॉडल प्रस्तुत किए। इसी प्रकार गणित विषय के अंतर्गत कॉनिक सेक्शन, डिवीजन मशीन, मैथमेटिकल सिटी, टाइप ऑफ एंगल्स आदि मॉडल्स प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भोपाल गैस त्रासदी, ट्रैफिक रूल्स, डे एंड नाइट, अर्थक्वेक अलार्मिंग सिस्टम, ईवीएम मशीन, स्वोर्ड ऑफ पेपर जैसे चर्चित मॉडल भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने इस प्रदर्शनी में सभी मॉडल्स का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें सदैव रचनात्मक कार्यों को जारी रखने की नसीहत दी। उन्होंने स्कूल में अनुशासनिक वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए स्कूल प्रबंधन की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान सभी मॉडल्स को निर्धारित मापदंडों के आधार पर अंक प्रदान किए गए तथा सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। अंत में प्राचार्या जीना धूरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। (Science Exhibition)