नई दिल्ली। Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है। 8 टीमों ने अपने 5-5 मैच खेल लिए हैं और इस दौरान रनों ही बौछार देखने को मिली है। बल्लेबाजों के बीच टाप पर बने रहने की जंग चल रही है। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), शिवम दुबे और शुभमन गिल भी किसी से पीछे नहीं हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर लगातार सबको मात देते हुए पहले नंबर पर चल रहे हैं। गुरुवार को गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 87 रन की नाबाद पारी खेल उनके आरेंज कैप छीन लिया था लेकिन कुछ ही मिनट में धमाकेदार अर्धशतक जमाते हुए उन्होंने इसे वापस हासिल कर लिया। 5 मैच के बाद 2 अर्धशतक और 1 शतक के दम पर वह 272 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर 5 मैच में ंदो अर्धशतक जमाने वाले हार्दिक के नाम 228 रन हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
चन्नई के शिवम दुबे तीसरे नंबर पर हैं उनको खाते में 5 मैचों में 207 रन जबकि 5 मुकाबलों के बाद 200 रन बनाकर गुजरात के शुभमन गिल चौथे स्थान पर हैं। पंजाब के ओपनर शिखर धवन ने अब तक के 5 मुकाबलों में 197 रन बनाए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं। राजस्थान के शिमरोन हेटमायर का छठा स्थान हासिल है। वह 5 मैच में उनके नाम भी 197 रन ही हैं।
चेन्नई के रोबिन उथप्पा के नाम 194 रन हैं और वह सातवें नंबर पर हैं। आठवां स्थान लखनऊ के ओपनर क्विंटन डिकाक का है तो वहीं मुंबई के इशान किशन 178 रन बनाकर 9वें नंबर पर है। बल्लेबाजी लिस्ट में लियाम लिविंग्स्टोन का स्थान दसवां है।