लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लखनऊ की सुरक्षा- व्यवस्था और भी अधिक चुस्त- दुरुस्त किया जाएगा। हवाई अड्डे को जोड़ने वाले रास्तों पर कार्य भी जल्द पूरा होगा। प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर, देहरादून और भोपाल आदि की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह ओर एरोड्रोम कमेटी की बैठक में दी गई। कमेटी के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में कमांड सेंटर लोकभवन में यह उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि हवाईअड्डे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, इससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था भी रखा जाए। जिससे किसी भी तरह आवागमन बाधित न होने पाए। उन्होंने हवाईअड्डे को कानपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर प्रकाश पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में हवाईअड्डे पर तीसरे टर्मिनल के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता और उसके लिए बजट का आकलन कर प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा। हवाईअड्डे पर आने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विषय में भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में पिछले छह माह में हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपानी के अलावा कमेटी के अन्य सदस्य, पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि सरकार की ओर से यह कदम इसलिए उठाए गए हैं, क्योंकि लखनऊ से एयर कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है।