पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह परवेज मुशर्रफ की तबीयत बेहद खराब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके हैं। दुबई में उनका इलाज जारी है। परिवार के लोगों ने कहा है कि उनकी रिकवरी अब संभव नहीं है। इस बीच पाकिस्तान मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वह पाकिस्तान लौटना चाहते हैं।
पाकिस्तान लौट सकते हैं परवेज मुशर्रफ
मामले को लेकर पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा है कि सैन्य नेतृत्व का मानना है कि पूर्व सेना प्रमुख को पाकिस्तान लौट जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति में संस्था और नेतृत्व का रुख है कि परवेज मुशर्रफ वापस लौट आएं। पाकिस्तान लौटने का उनका फैसला उनके परिवार द्वारा ली जानी है।
रक्षा मंत्री ने भी कहा था कि पाक लौट सकते हैं मुशर्रफ
मेजर जनरल बाबर ने आगे कहा है कि हमने उनके परिवार से संपर्क किया है और एक बार उनके परिवार से जवाब मिलने के बाद हम जरूरी इंतजाम कर सकते हैं। उन्होंने मुशर्रफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि 78 साल के मुशर्रफ इन दिनों अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित हैं।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि उनका मानना है कि अगर मुशर्रफ पाकिस्तान वापस आना चाहते हैं तो इसमें किसी तरह की कोई नहीं दिक्कत होनी चाहिए।
पाकिस्तान ने लगाया भारत पर आरोप
पाक सैन्य प्रवक्ता जनरल बाबर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि भारत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) में पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की पैरवी की थी। इस मामले को लेकर अब तक भारत की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।