सिरसा। (सतीश बंसल इंसां ) हिसार के डिफेंस मॉडर्न स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन सैकिंड जूडो चैंपियनशिप (Judo Championship) में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 2, गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 5 कांस्य सहित कुल 9 मैडलों पर कब्जा करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं अंडर-14 में भी शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की टीम प्रथम रही। स्कूल प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की 9 छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिसमें हर्षित व मनमीत ने गोल्ड, मुस्कान व सिमर ने सिल्वर तथा अंशु, हरमन, स्नेहा, सुखलीन व सिमरन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां ने कोच डा. निर्मला नैन व सभी पदक विजेता छात्राओं को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. पूनियां ने कहा कि खेल (Judo Championship) हमारे जीवन का अह्म हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल प्रबंधन का प्रयास रहा है कि छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे खेलों में भी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी खिलाडिय़ों के लिए अनेक घोषणाएं की गई है, जिससे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है और वे पूरे जोश के साथ सभी प्रतियोगिताओं में अपना भाग्य आजमाते हैं।
उन्होंने खिलाडिय़ों की इस सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत सिंह इंसां को दिया, जिनकी पावन प्रेरणा व प्रोत्साहन से शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल लगातार तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। वहीं पदक विजेता खिलाडिय़ों ने भी अनुभव सांझा करते हुए बताया कि वे टीवी पर गेम देखते हंै, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है। अभिभावक भी उन्हें पूरा सहयोग करते हैं। स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है कि स्कूल के खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हंै।
ये भी पड़े-सीए स्वास्तिक बंसल को Odisha Governor ने किया सम्मानित