चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित किए गए विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर शाह सतनाम (Shah Satnam) जी गल्र्स कॉलेज सिरसा की छात्राओं ने विजयी पताका फहराई है। महाविद्यालय की 107 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान हासिल कर संस्थान सहित अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया है। बुधवार को इसी खुशी में कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रिंसिपल डा. गीता मोंगा इन्सां व आईक्यूएसी डायरेक्टर डा. रिशु तोमर ने बीएससी प्रथम, बीकॉम प्रथम और बीए अंतिम वर्ष की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।ये भी पड़े– Modi जी का 2047 तक विकसित भारत का संकल्प: अशोक तंवर
मेरिट सूची सम्मान समारोह में उपस्थित छात्राओं को बधाई देते हुए सर्वप्रथम प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां ने इस शानदार सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद, शिक्षा संबंधी दिए गए टिप्स और स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए मेहनत करें तो हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की मैनेजमेंट प्रत्येक क्षेत्र में छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। आइक्यूएसी डायरेक्टर डा. रिशु तोमर ने मेरिट सूची में शामिल सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आह्वान किया कि सभी छात्राओं को मंजिल निर्धारित कर हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज का शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डा. गीता मोंगा इन्सां ने बताया कि बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जैस्मिन ने विवि की मेरिट सूची में चौथा, पूजा ने छठा स्थान प्राप्त किया है। इसी कक्षा के तृतीय सेमेस्टर में बार्बी बब्बर ने तीसरा और पांचवें सेमेस्टर में सिमरन ने दूसरे स्थान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कृतिका ने तीसरा व मोनिका ने सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विभिन्न संकायों में कॉलेज की 107 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। (Shah Satnam)