साहुवाला वैलफेयर ट्रस्ट के प्रधान भवानी शंकर गोयल की अध्यक्षता में गत दिवस श्री सालासर धाम मन्दिर सिरसा द्वारा विश्व सम्राट श्री बाला जी महाराज की शोभा यात्रा (Shobha Yatra) में ट्रस्ट द्वारा फल एवं जल वितरण भग्तों को किया गया। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव अमित गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिन्द काण्डा जी, पूर्व सांसद एव बी.जे.पी. के लोकसभा के उम्मीदवार श्री अशोक तंवर, श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान श्री गोपाल सर्राफ, लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान स्वामी रमेश साहुवाला, अशोक कुमार गोयल, संजय गोयल, प्रेम गोयल, राज कुमार साहुवाला, प्रेम साहुवाला, पवन साहुवाला, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल, रितुन साहुवाला हेमंत गोयल, कपिल हिसारिया, विपिन कुमार, करण साहुवाला एवं अन्य उपस्थित थे।
ये भी पड़े– जैन सभा में धूमधाम से मनाई भगवान महावीर (Mahavir) की जयंती
इस अवसर पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोविन्द कांडा जी के वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर बनाई गई। इस अवसर पर श्री गोविन्द कांडा जी ने कहा कि साहुवाला वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाजसेवी कार्यों में अग्रणी रहा हैं जिसके लिए मैं पूरे ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई देता हॅूं। उन्होंने कहा कि हमें इस परिवार का हमेशा से ही पूरा सहयोग एवं प्यार मिलता रहा हैं जिसके लिए मैं उनका आभारी हॅंू।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एव बी.जे.पी. के लोकसभा के उम्मीदवार श्री अशोक तंवर ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही खुशी अनुभव हो रही हैं इसके लिए मैं पूरे परिवार का धन्यवाद करता हॅंू। इस अवसर पर श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान श्री गोपाल सर्राफ ने आए हुए सभी सदस्यों को चांदी का सिक्का भेंट किया और प्रसाद वितरित किया। (Shobha Yatra)