IPL 2022 से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी खेलने पर सस्पेंस है. साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज (5 T20 Match) खेली जानी है. लेकिन सूर्यकुमार यादव के उसमें खेलने के आसार कम दिख रहे हैं. BCCI के एक अधिकारी ने InsideSport से बातचीत में कहा है कि, “उनकी इंजरी थोड़ी सीरियस है. और, ऐसे में हम उन्हें आराम देना चाहेंगे. फिलहाल तो ये कहना मुश्किल है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (South Africa Series) के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. लेकिन, हम भी उनकी वापसी में जल्दबाजी दिखाकर कोई बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. ”
मुंबई इंडियंस से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को मसल्स इंजरी हुई है, जिसके चलते उन्हें IPL 2022 से बाहर होना पड़ा है. लेकिन, मुंबई इंडियंस को लगे झटके के बाद अब एक झटके वाली खबर टीम इंडिया के लिए भी है. और वो ये कि सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के टी20 सीरीज में नहीं दिख सकते हैं.
IPL 2022 से बाहर, अब साउथ अफ्रीका सीरीज में भी सस्पेंस
BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) के IPL 2022 से बाहर होने की खबर दी थी. रिलीज में बताया गया था कि उन्हें मसल्स इंजरी हुई है. सूर्यकुमार को ये चोट 6 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले लगी थी.” सूर्यकुमार ने IPL 2022 के 8 मैचों में 303 रन बनााए थे, जिसमें उनका औसत 43.29 का रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए हैं.
जैसी इंजरी, वैसा फैसला… कोई हड़बड़ी नहीं- सेलेक्टर
सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) फिलहाल मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. और, वो अगले हफ्ते NCA मेें रिहैब के लिए पहुंचेंगे. सेलेक्टर ने कहा, ” एक बार वो NCA आ जाएं फिर हमें उनकी इंजरी का पूरा अंदाजा हो जाएगा. हम फिर उसके अनुसार फैसला करेंगे. संभवत: वो अगले हफ्ते NCA आएंगे. वो हमारे T20 वर्ल्ड कप प्लान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसलिए हम कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे. ”
बता दें कि सूर्यकुमार IPL के शुरू होने के एक हफ्ते बाद यानी 6 अप्रैल को ही इंजरी से ठीक होकर लौटे थे. तब भारत का ये बल्लेबाज कलाई पर लगी चोट के चलते श्रीलंका से सीरीज में नहीं खेल सका था. और अब एक और इंजरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलने को लेकर बाधा बनती दिख रही है.