सिरसा। (सतीश बंसल) श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा शिव भक्तों की सेवा के (Amarnath Seva Samiti) लिए बाल-टाल दोमेल में लगाए जा रहे 28वें भंडारे के लिए राशन सामग्री लेकर जा रहे 6 ट्रकों को समिति पदाधिकारियों ने सत्यभूषण कांसल की अगुवाई में बुधवार को रवाना किया। समिति के संस्थापक गुरदयाल मेहता ने बताया कि टीटूखेड़ा वाले बाबा लाडी शाह ने ट्रकों को झंडी देकर रवाना किया।
ये भी पड़े – पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद बरामद|
संस्थापक गुरदयाल मेहता ने बताया कि श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा लगातार 27 सालों से शिवभक्तों की सेवा के लिए बाल टाल दोमेल में भंडारा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति का ध्येय शिव भक्तों की सेवा करना है और यहां आने वाले भक्तों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाना है। (Amarnath Seva Samiti) मेहता ने बताया कि बाल टाल दोमेल में जाने वाले श्रद्धालुओं को समिति की ओर से मेडिसन, सर्दियों में गर्म पानी व रहने की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाती है। इससे पूर्व समिति द्वारा पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर वीरभान सेठी, कीर्ति अग्रवाल, वेद भारती, तरसेम मिढा, धर्मपाल बब्बर, राजेश फुटेला, भगवान दास सिंगला, नरेश ग्रोवर, पवन गोयल, सत्या भूषण, प्रवीन भूषण, कृष्ण मनहर, कृष्ण बब्बर, राजकुमार गिरधर, नरेंद्र सेठी, सीताराम मिढा, योगराज मोंगा, रमेश सैनी, (Amarnath Seva Samiti) गुलशन वधवा, सुभाष खुराना, जोगेंद्र बब्बर, संजीव ठेकेदार, सतीश ठेकेदार, नरेश सुखीजा, बिंद्र बंसल, पप्पू सेठी, रोशन सहित अन्य उपस्थित थे।