आप बचपन से ही क्या बनने कि इच्छा रखती थी ? (MS Asian Film Academy)
श्रुति :- हाँ जरूर, मेरा पूरा नाम श्रुति गुप्ता हैं और मैं मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हूँ. मैंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी कि है इसके साथ ही मैंने अपनी ग्रेजुएशन ‘Mass Communication’ में जगन्नाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस कॉलेज, दिल्ली (JIMS) से की हैं. अगर मैं अपनी रूचि कि बात करू या अपने सपने कि तो में एक्टिंग कि दुनिया में ही अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूँ और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हूँ|
जैसा कि आपने बताया कि आप एक्टिंग जगत में आगे बढ़ना चाहती है तो इसके लिए आपने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किस तरह से की?
श्रुति :- जी हां बिलकुल मुझे बचपन से ही एक्टिंग करने का बहुत शौक़ है. जिसके लिए मैंने अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी एक्टिंग पर काम करने के लिए थिएटर ज्वाइन किया जिसका नाम हैं अस्मिता थिएटर. जहां स्टेज प्ले हुआ करते थे तो मैं उन स्टेज प्लेज़ में हिसा लिया करती थी. जहां से मेरा यह शौक आगे पैशन में बढ़ता चला गया| मुझे अलग-अलग तरह के किरदार अदा करने में भी काफी दिलचस्पी होती हैं. अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करने के लिए मैंने कैमरा प्रैक्टिस शुरू करी और दिल्ली में ही कई ऑडिशंस में हिसा लिया, लेकिन कही पर भी मुझे कोई खासा सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन इन ऑडिशंस के चलते मुझे अपनी लाइफ में स्ट्रगल करते हुए बहुत कुछ सिखने को मिला साथ ही मुझे एक्टिंग करने में काफी मज़ा आता हैं. इतना सब सिखने के बाद मेरा सिलेक्शन ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ में हुआ. जिस अकादमी में मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला और मुझे पहला ब्रेक भी इस ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ के जरिए ही मिलाा और मैंने डेब्यू किया अपनी एक नयी शार्ट फिल्म ‘Friendship Book’ के लिए|
‘MS Asian Film Academy’ के साथ जुड़कर आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए किस तरह से सहायता मिली?
श्रुति :- ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ से जुड़कर अपने करियर में मुझे बहुत ज्यादा सहायता मिली. इस अकादमी के जो गुरु (Mentors) संजलि सूरी मैम और मयंक शर्मा सर दोनों ही बहुत ज्यादा अच्छे और सहायक हैं. इस अकादमी के जरिए और इतने अच्छे टीचर्स होने के कारण मेरे को काफी कुछ सिखने को मिला. जैसे:- कि कैसे हम अपनी बॉडी लैंग्वेज को एक्टिंग में यूज़ कर सकते हैं, (MS Asian Film Academy) एक्सप्रेशन पर हम कैसे काम कर सकते हैं, कैमरा प्रैक्टिस हमे कितनी करनी चाहिए कि जब भी हम कैमरा के सामने आए तो घबराये न, तो ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ में इतना कुछ नया सिखने को मिला है जो शायद बहार में इतनी जल्दी नहीं सिख सकती, यहाँ से मुझे एक्टिंग को लेकर बहुत कुछ सिखने को मिला जिस कारण मैं अपनी नई शार्ट फिल्म ‘Friendship Book’ में अच्छा परफॉर्म कर सकी अपनी इस एक्टिंग करियर की जर्नी में |
‘MS Asian Film Academy’ एक कलाकार या स्टूडेंट की आगे बढ़ने में किस तरह से सहायता करता हैं?
श्रुति :- ‘MS Asian Film Academy’ हर स्टूडेंट पर व्यक्तिगत रूप से बहुत फोकस करता हैं. हर स्टूडेंट की व्यक्तिगत रूप से उसके एक्टिंग स्किल को निखारने में उसकी पूरी सहायता करता हैं. जैसे बॉडी लैंग्वेज, डायलाग डिलीवरी, फेस एक्सप्रेशन उनपर बहुत ज्यादा वर्क किया जाता हैं साथ ही इस अकादमी के जरिए स्टूडेंट्स का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता हैं और उनका पर्सनालिटी डेवलपमेंट भी होती हैं. इस अकादमी के एनवायरनमेंट भी बहुत ज्यादा फ्रेंडली हैं. ‘MS Asian Film Academy’ हर बच्चे के साथ अपना पूरा सहयोग करता है जो बहार बहोत काम ही देखने को मिलता है. तो मैं यही कहूँगी अगर कोई जैसा की मैंने शुरू में ही कहा था कि अकादमी हर स्टूडेंट पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देती हैं जो हर अकादमी नहीं देती है इसलिए अगर कोई भी यह अकादमी ज्वाइन करना चाहता हैं या चाहती हैं तो मैं हाइली रेकमेंड करुँगी की बिना कुछ सोचे समझे आप ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ पर भरोसा कर सकते हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आपका अपने करियर को लेकर अबतक का सफर कैसा रहा और आप अपने आपको भविष्य में कहा देखती हैं?
श्रुति :- अब तक मेरा एक्टिंग करियर का सफर काफी अच्छा रहा. जैसा की आपको पता हैं कि संघर्ष के बिना ज़िन्दगी अधूरी हैं तो वैसे ही अभी मैं उसी स्टेज पर हु. लेकिन, मुझे मेरा पहला ब्रेक ‘एमएस एशियन फिल्म अकादमी’ के द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म ‘Friendship Book’ के ज़रिये मिला. मैं चाहती हूँ मेरे काम के जरिए मेरा नाम बने. मेरे नाम से मेरे माँ-पापा कि पहचान बने और मैं आगे भी ऐसे ही अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करू. भविष्य में मैं अपने आपको एक कलाकार की तरह देखती हूँ (MS Asian Film Academy) कि मैं एक बेहतरीन आर्टिस्ट बन पाऊ और खुद को एक आर्टिस्ट के रूप में आगे बढ़ता देखु और अपने माँ-बाप का नाम रोशन कर सकू बाकी देखते हैं आगे का सफर कैसा रहेगा और जैसा की मैंने आपसे शुरू में ही कहा था कि मेरा बचपन से ही शौक़ हैं कि मैं एक अच्छी कलाकार या एक्ट्रेस बनू तो देखते हैं मेरा फ़िल्मी करियर का ये सफर मुझे कहा तक लेकर जाएगा|
श्रुति गुप्ता के साथ विशेष साक्षात्कार हमारी संवाददाता आकांक्षी चौहान द्वारा किया गया|
Fitspresso