सिरसा। (सतीश बंसल) लायंस क्लब सिरसा स्टार ने सामाजिक सेवा कार्य को गति देते हुए स्थानीय ए ब्लॉक स्थित साईं (मक्कड़) पार्क में पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में मुखातिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला गवर्नर लायन हरदीप सरकारिया, एमजेएफ लायन बलविंदर औलख, रीजन चेयरमैन राजेश नरूला, जोन चेयरमैन विनोद बजाज ने क्लब के चार्टर प्रधान चिक्की मेहता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रोहित मेहता के नेतृत्व में दर्जनों फल, फूल एवं औषधीय पौधे लगाए।(Lions Club Sirsa)
ये भी पड़े – 35,400 रुपए वेतनमान को लेकर 18 दिनों से लिपिकीय वर्ग हड़ताल पर|
लायंस क्लब सिरसा स्टार के उपाध्यक्ष वरुण छाबड़ा ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों के आह्वान पर ए ब्लॉक के स्थानीय निवासियों ने भी पौधारोपण प्रोजेक्ट में सहयोग दिया। लायन हरदीप सरकारिया ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की जरूरत है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। इसके बाद स्थानीय पंजतारा होटल पर हुई मीटिंग में लायंस क्लब स्टार के सभी सदस्यों को लायन हरदीप सरकारिया द्वारा लायनिज्म और इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया और सभी चार्टर सदस्यों को पिन लगा कर प्रोत्साहित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज ईगल, कैशियर राजेश अरोड़ा, समन्वयक किरपाल छाबड़ा, नीरज बहल/मोहित वधवा, रोहित मेहता/जगदीश चुग, मोहन सिंह एवं भरत महेश्वरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्र कुमार, हरीश चावला, नितिन अरोड़ा, ज्वाइंट ट्रेजर सोनू मोंगा, टर्नर नीरज वधवा, टेल ट्विस्टर पवन ठकराल और पीआरओ राजेश मेहता, महेश मेहता, दुर्गा मंदिर एसोसिएशन से मनोहर सचदेवा, नुक्कड़ सभा से जोनी सोनी, सन्नी सिंह और नरेश बजाज सहित, ब्लॉक सिरसा के वरिष्ठ नागरिक संत सिंह जोधका एवं दीपक गोगिया उपस्थित थे। (Lions Club Sirsa)