मोहाली। वीआईपी जिले में कोरोना ने कहर मचा दिया है। बुधवार को दस लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि छह मरीज तंदुरुस्त हुए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हो गई।जिले में अब 95828 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 94623 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 1148 मरीजों की मौत हुई है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों कहा है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें एहतियात रखने की जरूरत है। ताकि महामारी को आसानी से मात दी जा सकें। सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कोरोना संबंधी 473 सैंपल लिए गए थे। इनमें पांच सरकारी व 423 निजी अस्पतालों में लिए गए थे।
कोरोना संक्रमित हुए सभी लोग शहरी एरिया से संबंधित है। अभी तक कोई भी मरीज असप्ताल में भरती नहीं है। सभी का इलाज घरों में ही चल रहा है। अधिकारियों की दलील है कि यदि सभी लोगों टीकाकरण करवा लेते हैं तो उसके बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है तो उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उसका घर पर ही आसानी से इलाज हो सकेगा।