सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट संगठन रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की इंस्टालेशन सैरेमनी। एक निजी प्रतिष्ठान में हुआ जिसकी अध्यक्षता रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भूपेश मेहता ने की। कार्यक्रम में जहां क्लब के पूर्व प्रधान रिछपाल पंधु एडवोकेट ने नए सत्र के लिए वरिष्ठ सदस्य विष्णु सिंगला को कॉलर पहनाकर प्रधान पद का दायित्व सौंपा। नवनियुक्त प्रधान विष्णु सिंगला ने पदभार ग्रहण करते हुए जहां रोटरी क्लब सिरसा (Sirsa) सीनियर की ओर से भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक व मानवीय विकास से जुड़े अपने कार्यों का व्याख्यान दिया वहीं 9 नए गणमान्यजनों को भी एप्पल पिन लगाकर अपने क्लब का सदस्य बनाया।
ये भी पड़े– नायब सिंह सैनी सरकार (Government) ने कच्चे कर्मचारियों के साथ किया मजाक : रेशम सिंह बराड़
प्रधान विष्णु क्लब ने इस अवसर पर तमाम क्लब पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वे क्लब को सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग लेंगे। इस दौरान चिकित्सक दिवस व सीए दिवस पर शहर के गणमान्य चिकित्सकों व सीए को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और देश व समाज में उनकी भूमिका की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। रोटरी क्लब सिरसा सीनियर की ओर से कार्यक्रम में जिन चिकित्सकों व सीए को सम्मानित किया गया उनमें सीएमओ सिरसा डॉ. केएम भादू, डिप्टी सीएमओ बुधराम, क्लब के वरिष्ठ सदस्य व डॉ. सुभाष नरूला, डॉ. मोहर सिंह, सीए आनंद शेखर, शुभम वरतिया, सपना बंसल, मोहित भारती, पलक मेहता, मोहित गुंबर व लोकेश गोयल को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम के दौरान ही नवनियुक्त क्लब प्रधान विष्णु सिंगला को अपनी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार सौंपा गया जिसके तहत उन्होंने राजेश खट्टर को सचिव व प्रवीण चावला को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। विष्णु सिंगला ने कहा कि शेष कार्यकारिणी को वे शीघ्र ही गठित करेंगे। मंच संचालन वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र मिगलानी ने किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन मुनीष मेहता, क्लब के वरिष्ठ सदस्य हरीश तनेजा, सुरेश गोयल, राजेश फुटेला, डॉ. विद्यासागर बंसल, विपिन बंसल, अमित केडिया, अमित महेश्वरी, अनिल कामरा, अमित बंसल, सुरेश पाहूजा, गोपाल बंसल, मिलिंद गर्ग, एडवोकेट लखविंद्र थिंद, विपिन कंबोज, मनोहरलाल लूथरा, एडवोकेट सुखविंद्र दुग्गल, दिनेशराय टांटिया, नरेंद्र मोंगा, डॉ. राजेंद्र वधवा, परिंद्र पांडे, पवन सिंगला, डॉ. गुरचरण सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। (Sirsa)