बीजिंग। चीन की गगनचुंबी इमारत में शुक्रवार को आग लग गई। इसकी चपेट में आईं इमारत की दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती हुई दिख रहीं हैं। इमारत के ऊपर आसमान में काले धुएं का बादल सा दिख रहा है। फिलहाल सेंट्रल चीन के चांगशा स्थित इस इमारत में भयंकर आग लगने हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है। (Changsha)
धू धू कर जल उठी 200 मीटर की चीनी इमारत
न्यूज एजेंसी के अनुसार 200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाली चीन की टेलीकाम बिल्डिंग में आग लगी है। बता दें कि चांगशा हुनान की राजधानी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग की लपटों में घिरी चीन की बहुमंजिला इमारत में देश की टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी भी है।
जान-माल के नुकसान की आधिकारिक जानकारी नहीं
इस भीषण आग को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह आग इमारत के बाहर पेंट में लगी है और इन भीषण लपटों में किसी की जान नहीं गई है, लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आधिकारिक जानकारी मिलते ही इस खबर अपडेट की जाएगी। (Changsha)