चंडीगढ़ , 11 अप्रैल 2025: श्री बालाजी (Balaji) भंडारा कमेटी, कजेहड़ी सेक्टर-52 द्वारा आयोजित द्वितीय भव्य श्री बालाजी एवं श्यामजी संकीर्तन महोत्सव शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस संकीर्तन महोत्सव का आरंभ सायं 5:15 बजे हुआ और यह प्रभु की इच्छा तक देर रात तक चलता रहा। (Balaji)
ये भी पड़े – डॉ. Ambedkar के वि चार सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की राह दि खाते हैं : संजय टंडन
भजन संध्या में मध्यप्रदेश से पधारीं प्रसिद्ध भजन गायिकाएं अधिष्टा और अनुष्का ने अपने भजनों से समस्त श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उनके मधुर स्वर, गूंजती तालियों और जयकारों के बीच भक्तों को भाव-विभोर कर गए। कार्यक्रम स्थल पर बालाजी और श्याम बाबा के जयघोष गूंजते रहे। इस पावन अवसर पर स्थानीय भक्तों सहित दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारा कमेटी ने समस्त व्यवस्थाओं को बड़े ही श्रद्धा और सेवा भाव से संभाला। (Balaji)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
श्री बालाजी (Balaji) भंडारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य भक्ति भावना को जागृत करना और समाज को आध्यात्मिक रूप से जोड़ना है। कार्यक्रम का समापन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। “कीर्तन की है रात” वाकई में भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गई। (Balaji)