बॉलीवुड की एक और जोड़ी जल्द अलग होने जा रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान एक-दूसरे से Divorce लेने जा रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल खान और सीमा खान शुक्रवार को फैमिली कोर्ट के बाहर दिखे थे. फैमिली कोर्ट के बाहर सोहेल-सीमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है.
1998 में हुई थी दोनों कि शादी…
साल 1998 में सोहेल और सीमा शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. सोहेल- सीमा दोनों के दो बेटे हैं. साल 2000 में बड़े बेटे निर्वाण खान का जन्म हुआ था. जून 2011 में सरोगेसी से दूसरे बेटे योहान का जन्म हुआ था.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फैमिली कोर्ट के बाहर दिखे सोहेल-सीमा…
शुक्रवार को फैमिली कोर्ट में सोहेल और सीमा को अलग-अलग (Divorce) बाहर निकलते हुए पाया गया था . कोर्ट के बाहर सोहेल पूरी सिक्योरिटी के साथ नजर आए. वहीं सीमा खान मीडिया को नजरअंदाज करती हुई नजर आई. सूत्र के हवाले से पता चला है | “सोहेल खान और सीमा सचदेव आज कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों एक-दूसरे के प्रति मित्रवत थे.”
ये भी पड़े –SHOCKING : जन्मदिन पर हुई मौत, जाने कौन है 21 साल की मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस जिसका हुआ सुसाइड या मर्डर?