हिंदु नववर्ष के अवसर पर गांधी मार्केट में स्थित स्पर्श (Sparsh) अस्पताल द्वारा सरसाईनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। अस्पताल के संचालक डा. आशीष गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की टीम द्वारा शिविर में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बीपी, शुगर व अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। इसके साथ-साथ किफायती दरों पर जांच व उपचार भी किया गया।
ये भी पड़े– घर घर आरंभ हुआ इनेलो (INLD) का झंडा लगाओ अभियान
इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने अस्पताल प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना की। डा. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के जांच शिविर लगाए जाते हंै, ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। (Sparsh)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?