पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Drink Alcohol) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए हुए है कि अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर गाडी खडा करके गाडी के अन्दर या बाहर खडा होकर शराब पीता |
ये भी पड़े – पंचकूला क्राईम ब्रांच नें हेरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार|
है तो उसके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करें जिन निर्देशों के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारी द्वारा अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में निगरानी की जा रही है बीती रात में थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार नें व्यक्तियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर कार में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलानें वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई (Drink Alcohol) हेतु सदिग्ध व्यक्तियो तथा स्थानों पर तालाशी की जा रही है और नशे की रोकथाम हेतु जिला में खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाकर नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस जागरुक अभियान के तहत कल दिनांक 18.06.2023 को राजीव कालौनी व इन्द्र कालौनी के बीच फुटबाल मैच का आयोजन करके लोगो को नशे के दुष्प्रभावों व नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक किया जायेगा ।