अमेरिकी नासा (Nasa) एनएसएस आईएसडीसी सम्मेलन 2024 में चेतन्य स्कूल के 167 विद्यार्थियों ने 62 अलग अलग प्रोजेक्टों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्कूल के परंपरागत गौरव को गौरवांवित किया। इस सिलसिले में चेतन्य स्कूल गुरुग्राम की अकादमिक निदेशक सीमा बोपन्ना ने बताया कि अमेरिकी नासा एनएसएस आईएसडीसी सम्मेलन 2024 के तहत हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने 7 प्रोजेक्टों में प्रथम, 11 प्रोजेक्टों में द्वितीय तथा 15 प्रोजेक्टों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 29 प्रोजेक्टों में विद्यार्थियों को सम्मानीय स्थान मिला।
ये भी पड़े– Shiromani भगत धन्ना जी के गांव धुआं कलां के लिए रवाना हुआ जत्था
सीमा बोपन्ना ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से जारी इस सम्मेलन में चेतन्य स्कूल की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है और समूचे भारत में ऐसी कीर्ति स्थापित करने वाला कोई दूसरा स्कूल नहीं है। अह्म बात यह रही कि इस वैश्विक स्तरीय कार्यक्रम में श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल सिरसा की प्राचार्या जीना धुरिया ने भी शिरकत की और उन्हें भी इस सम्मेलन में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। अकादमिक निदेशक सीमा बोपन्ना ने उपरोक्त सम्मेलन में हासिल की गई उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताते हुए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (Nasa)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?