नई दिल्ली। श्रीलंका में इस साल कराए जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पर अभी फैसला नहीं किया गया है लेकिन यह तय हो गया है कि इसका आयोजन किसी और देश में कराया जाएगा। क्रिकेट श्रीलंका की तरफ से ऐसी जानकारी मिली है कि वह देश में चल रहे मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए इसे किसी और देश में कराना चाहता है। इसका आयोजन अगस्त से सितंबर के बीच होना है जिसके लिए यूएई और भारत को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
पीटीआइ के मुताबिक एसीसी के सूत्र ने बताया, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह संदेश भेजा गया है कि इस वक्त उनके देश में जैसे राजनीतिक और आर्थिक स्थिति चल रही है, खास जहां तक विदेशी मुद्रा की बात है तो यह बिल्कुल भी आदर्श स्थिति नहीं है वहीं पर उनके लिए इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने की। एशिया कप जिसमें की 6 बड़ी टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशिया कप का आयोजन को लेकर इच्छा जताई गई है लेकिन वह इसे यूएई या फिर किसी और देश में कराने की इच्छा जता रहे हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगस्त- सितंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले किया जाना है लिहाजा इसके आयोजन को लेकर घोषणा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है।
अधिकारी ने बताया, देखिए यूएई इस टूर्नामेंट को कराए जाने को लेकर तय स्थल नहीं है, इसके आयोजन के लिए किसी और देश को भी चुना जा सकता है। एशिया कप के आयोजन के लिए भारत भी हो सकता है लेकिन सबसे पहले श्रीलंका क्रिकेट अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से इस बारे में बात करेगी जिससे उनको इस इवेंट पर अंतिम स्वीकृति मिल सके।