डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधा कामरा के कार्यकाल के प्रथम दिन पर लायंस क्लब सिरसा लोक्षित के प्रधान व जोन चेयरमैन लायन प्रवीण महीपाल द्वारा उनके गवर्नर बनने की खुशी में व लायनिस्टक वर्ष की सफलता के लिए हरिभोजन अरोड़वंश चौक सिरसा में लंगर (Langar) भंडारे का आयोजन किया गया। लंगर का शुभारंभ डीजी लायन सुधा कामरा ने भगवान को भोग लगा कर किया व अपने सफल कार्यकाल की प्रार्थना की।
ये भी पड़े– Yoga में रजत पदक विजेता मनीष को संतोष बैनीवाल ने किया सम्मानित
उन्होंने लगभग 250 जरूरतमंद लोगों को लंगर वितरित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन अमित गगनेजा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट कैशियर लायन मुकेश कामरा, रीजन चेयरपर्सन लायन रवि अरोड़ा, रीजन चेयरपर्सन लायन सुशील गोयल, लायन रेणु गोयल, जोन चेयरमैन व प्रधान सिरसा लोक्षित लायन प्रवीण महिपाल, चार्टर प्रधान लायन प्रदीप सिंगला, कैशियर लायन अशोक धवन, लायन अरविंद साहनी, लायन विक्की लड्ढा, लायन रोहित चावला, लायन राकेश कटारिया, लायन संदीप मेहता, लायन विनोद सोनी उपस्थित थे। (Langar)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?