मुजफ्फरनगर। Munadi: खेत, समाधिस्थल व ट्यूबवेल पर दलित समाज के लोगों के घुसने पर पचास जूते मारने की सजा देने और पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का तुगलकी फरमान(Munadi) इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फरमान(Munadi) की गांव में मुनादी भी कराई गई है।
वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव पावटी के बदमाश विक्की त्यागी के पिता का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ढोल बजाकर मुनादी करते दिखाई दे रहा है। वह मुनादी करते हुए आरोपित का नाम लेकर कह रहा कि यदि उसके खेत, समाधिस्थल व ट्यूबवेल पर कोई दलित घुसा तो उस पर पांच हजार रुपये जुर्माना व पचास जूते मारने की सजा दी जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में मामला थाना-क्षेत्र के गांव पावटी का निकला।
जिसमें कुख्यात के पिता का नाम लेकर मुनादी की जा रही थी। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।