पंचकूला/16 जनवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया (Strict Action) कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सतिन्द्र नरवाल के नेतृत्व में सेक्टर 19 पंचकूला सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।
ये भी पड़े – महिला आईपीएल के अच्छे रिस्पांस को देख viacom18 ने 951 करोड़ रूपये में मैच के मीडिया राइट्स किए हासिल|
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जगमोहन पुत्र मदन सिंह वासी महेश नगर अम्बाला हाल सेक्टर 19 पंचकूला, गौरव पुत्र रणबीर वासी सेक्टर 19 पंचकूला, सुरेन्द्र पुत्र सोहन लाल वासी सेक्टर 19 पंचकूला, जयदीप पुत्र सोहन लाल वासी सेक्टर 19 पंचकूला , राजेन्द्र सिंह पुत्र हर लाल सिंह वासी सेक्टर 19 पंचकूला तथा राकेश कुमार पुत्र रामस्वरुप वासी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई । (Strict Action) इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सब इन्सपेक्टर सतिन्द्र नरवाल नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना व जुआ खेलना बिल्कूल बर्दाश्त नही किया जायेगा और आगे भी इस प्रकार की असामाजिक गतिविधि में कोई व्यकित शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?