सिरसा।।(सतीश बंसल ) क्लेरिकल (Clerical Class) एसोसिएशन वेल्फेयर सोसायटी के बैनर तले चल रही लिपिकीय वर्ग की हड़ताल को दो सप्ताह पूरे हो चुके हंै। विभिन्न विभागों के लिपिक अपना सम्मानजनक वेतनमान 35400 देने की मांग को लेकर धरनारत हंै। मंगलवार को भी कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष का इजहार किया। जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि लगातार हड़ताल से सरकारी कामकाज ठप पड़ा है। आमजन अपने कामों के लिए भटक रहा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसी कड़ी में लिपिकीय वर्ग को नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ व पीटीआई संघर्ष समिति ने अपना समर्थन दिया तथा सरकार से मांग की कि कर्मचारियों की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला प्रधान गौरव बजाज ने बताया कि लिपिक वर्ग सरकार की रीढ़ की हड्डी होता है व सरकार की हर योजना को धरातल पर लागू करने का काम करते हंै। समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को लिपिक वर्ग भली भांति निभाता है। इस मौके पर शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में 100 से अधिक कर्मचारियों ने रक्तदान किया। मातृ शक्ति ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिव शक्ति से डा. एमआर अरोड़ा व अनिल जैन ने टीम सहित सेवाएं दी। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेश भारद्वाज व कपिल शर्मा ने बताया कि भजन मंडली द्वारा राष्ट्रभक्ति व सामाजिक संदेश देने वाले भजन व रागनी भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर क्लेरिकल एसोसिएशन के जिला महासचिव सज्जन कुमार, जिला महिला प्रधान सुखविंद्र कौर, जिला उपप्रधान प्रमोद ढिल्लों, सलाहकार प्रभु गोदारा, मीडिया प्रभारी साहिल बागड़ी, प्रमोद, वीरेंद्र, रामसिंह, जगदीश, रामप्रताप, जिला प्रधान रामसिंह, सुरक्षा, सीमा, रजनी, सुमन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। (Clerical Class)