सिरसा।।(सतीश बंसल) गांव फूलकां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर प्लेनेट ई-वीजा सोल्यूशन की ओर से शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक अमित तनेजा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को इस दिवस की बधाई दी। स्कूल प्रिंसीपल देवकी नंदन ने भी सभी टीचर्स को इस विशेष दिवस की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यार्थियों ने भी अपने टीचर्स को गिफ्ट देकर इस दिवस को खास बनाया। इस मौके पर निदेशक अमित तनेजा ने बताया कि साल 1962 में जब डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद उनके छात्र 5 सितंबर यानी उनके जन्मदिन को एक विशेष दिन के तौर पर मनाने की अनुमति मांगने उनके पास पहुंचे थे।
तब डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने समाज में टीचर्स के अमूल्य योगदान को स्वीकार करने के लिए 5 सितंबर यानी अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाने की अपील की। इसी के बाद से हर साल 5 सितंबर को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन स्कूलों, कॉलेजों और सभी शैक्षणिक संस्थानों में टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बतााय कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों का हौंसला बढ़ाते हंै और उन्हें कच्ची मिट्टी रूपी भावी भविष्य को सोना बनाने के लिए और प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसीपल विजय चुघ के साथ स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। (Teachers Day)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?