Shah Satnam Ji Girls College- सिरसा। (सतीश बंसल) चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए एमए लोक प्रशासन के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। द्वितीय सेमेस्टर में सभी टॉप-10 विद्यार्थी इसी कॉलेज की छात्राओं ने बटोरे है। नमन तंवर ने 80 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी टॉप किया है। जबकि सरोज रानी ने 78 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और रिया ने 76.71 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा मोनिका ने 76.43 प्रतिशत के साथ चौथा, निधि और देवकी ने संयुक्त रूप से 75.86 प्रतिशत अंको के साथ पांचवा, लवप्रीत ने 75.29 प्रतिशत अंक लेकर छटा, कमलेश रानी ने 74.86 प्रतिशत अंक लेकर सांतवा, रमनदीप 74.71 प्रतिशत अंक लेकर आंठवा, प्रमोद ने 74.43 प्रतिशत अंको के साथ नौवां और अनुराधा ने 74 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दसवां स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इस कक्षा की सभी छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। केवल एक ही छात्रा की फर्स्ट डिवीजन है। (Shah Satnam Ji Girls College)
इसी प्रकार चर्तुथ सेमेस्टर की छात्रा किरण ने भी 82.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी टॉप कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कपिशा पूनिया ने 81.20 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, महिमा ने 80.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा और शिवांगी ने 79.60 प्रतिशत अंक लेकर यूनिवर्सिटी में चौथा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रेखा ने 78.20 प्रतिशत अंकों के साथ छठा और निधि ने 76.40 प्रतिशत अंक लेकर आठवें स्थान पर कब्जा किया। छात्राओं ने इसका श्रेय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को और अध्यापकगणों के कुशल मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रिंसीपल डा. गीता मोंगा ने छात्राओं और अध्यापकगणों को बधाई दी तथा महाविद्यालय का नाम चमकाने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
ये भी पड़े –सतगुरु उदय सिंह (Satguru Uday Singh) के सान्निध्य में आयोजित जप प्रयोग का हुआ समापन