सिरसा। (सतीश बंसल) शिव चौक के निकट स्थित नामधारी गुरुद्वारा में सतगुरु उदय सिंह (Satguru Uday Singh) के पावन सान्निध्य में एक माह से चल रहे जप प्रयोग-2023 का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर प्रधान लखबीर सिंह और ध्यान सिंह मुक्ता ने बताया कि इस एक माह के कार्यक्रम के दौरान नामधारी समाज के लोगों द्वारा सुबह 4 बजे से 6 बजे तक नाम सिमरन व भजन कीर्तन किया गया। इसके साथ-साथ विश्व शांति के लिए और गुरु रामसिंह के दर्शनों की अरदास की गई।
ये भी पड़े –-श्री भागवत कथा (Shri Bhagwat Katha) का भव्य आयोजन किया गया
यह कार्यक्रम हर साल अश्विन माह में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के समापन मौके पर सौहला साधारण पाठों के भोग डाले गए और दो दसम ग्रंथ के पाठों के भोग डाले गए बच्चों व युवाओं को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने एक माह तक लगातार सुमिरन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया, जिसमें सैकड़ों नामधारी समाज के लोगों ने लंगर ग्रहण किया। (Satguru Uday Singh)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि इस जप प्रयोग की शुरूआत 1919 में सतगुरु प्रताप सिंह जी ने की थी और मौजूदा नामधारी सतगुरु उदय सिंह की कृपा से लगातार कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर नामधारी समाज के लोग उपस्थित |