सिरसा। (सतीश बंसल) विद्यार्थियों को पर्वत जैसे विराट लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी पूर्ति हेतु धरा जैसा धैर्यवान बनना होगा तभी ही ऐसे महान लक्ष्य की प्राप्ति संभव बन पाएगी। इसके लिए अपने ज्ञान में समुद्र सी गहराई लाना भी अनिवार्य शर्त है। धैर्य, संयम एवं लग्न जीवन में व्यक्ति की सफ़लता के मुख्य सूत्र हैं। विद्यार्थी जीवन से ही इन सूत्रों को आत्मसात कर बुलंदी को छुआ जा सकता है। (Mountain)
यह विचार प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन मीट में मुख्यातिथि के तौर पर अपने संबोधन में व्यक्त किए। प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने इस अवसर पर शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वह ताउम्र कर्त्तव्यपरायणता का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहें। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. यशपाल रोज, डा. हरविंदर सिंह, प्रो. विक्रमजीत सिंह, डा. दलजीत सिंह, प्रो. अंकिता मोंगा व प्रो. रितू पर आधारित अध्यक्षमंडल ने की।
ये भी पड़े – Sirsa : हर्ष मित्तल बने आर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष|
मुख्यातिथि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा व कॉलेज कौंसिल के सदस्यों द्वारा ज्योत प्रज्वलन, सरस्वती वंदन एवं संगीत विभागाध्यक्ष डा. यादविंदर सिंह एवं तबला वादक मनोहर लाल के सान्निध्य में संगीत विभाग की छात्राओं पूजा, खुशबू, कुमकुम, ऊषा व प्रियंका द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के उपरांत इस कार्यक्रम का आगाज़ छात्रा पूजा द्वारा महिला शिक्षा को समर्पित एक ख़ूबसूरत गीत की प्रस्तुति से हुआ। (Mountain)
इंडक्शन मीट में वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य व भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. यशपाल रोज़ ने छात्राओं को महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु आम हिदायतों से अवगत करवाते हुए परीक्षा प्रक्रिया, मेंटर मेंटी ग्रुप व विभिन्न विषय परिषदों के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रो. अंकिता मोंगा ने समय सारिणी, एनएसएस एवं सड़क सुरक्षा क्लब, प्रो रोहताश कुमार ने पर्यावरण अध्ययन, इको क्लब, वोटर कार्ड एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्रवृति से अवगत करवाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डा. प्रदीप कुमार ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, विषय परिवर्तन, सोशल मीडिया, पासपोर्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस, प्रो. विक्रमजीत सिंह ने अन्य छात्रवृत्तियों व बस पास, डा. हरविंदर सिंह ने उपस्थिति, इंग्लिश लैंगुएज लैब, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, शैक्षणिक भ्र्मण एवं छात्रावास सुविधा, प्रो. रितु ने क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ व खेलकूद, वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील मेहता ने पुस्तकालय, डा. मनीषा गर्ग ने यूथ रेड क्रॉस, स्वास्थ्य केंद्र, पेंडेमिक कोविड-19, महिला प्रकोष्ठ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डा. दलजीत सिंह न प्लेसमेंट सेल, व्यक्तित्व विकास व वाल मैगज़ीन, डा. दशरथ ने अर्न व्हाईल यू लर्न योजना व डा. यादविंदर सिंह ने सांस्कृतिक एवं अन्य सहपाठ्यक्रम गतिविधियों इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करवाईं। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ़ सचिव डा. हरविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाई। (Mountain)