बुलंदशहर। सूबे में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस(Police) के खौफ के चलते बदमाश थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार को सिकंदराबाद थाने में सामने आया। दबिश के दौरान पुलिस पर हमले के दो आरोपित गले में ‘हम अपराध की दुनिया छोड़ समाज की मुख्य धारा में आना चाहते हैं,’ लिखी तख्ती डाल थाने पहुंचे।
जानलेवा हमले और फायरिंग का मुकदमा हुआ था दर्ज
पुलिस(Police) के अनुसार सिकंदराबाद के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी कफील पुत्र कल्लू चौधरी के साथ शनिवार को मुख्य आरोपित अतीक व शाहरूख समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इतना नहीं आरोपितों ने कफील के घायल होने के बाद अस्पताल पहुंच कर पुलिस की मौजूदगी भी हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में अतीक व शाहरूख के खिलाफ पीड़ित कफील के पिता की तहरीर पर आठ नामजद व चार-पांच अज्ञात पर जानलेवा हमला व फायरिंग में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार की शाम पुलिस टीम जमाईपुरा में अतीक के घर पहुंची थी। अतीक के स्वजन व पड़ोसियों ने पुलिस टीम से मारपीट करते हुए अतीक को छुड़ा लिया था। जिसमें एक होमगार्ड भी घायल हो गया था। दारोगा इमाम जैदी ने कोतवाली में पुलिस टीम से मारपीट कर आरोपित अतीक को छुड़ाने के आरोप में आठ नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।
इन्होंने कहा…
युवक पर जानलेवा हमला व पुलिस(Police) से मारपीट के दो आरोपित अतीक व शाहरूख ने बुधवार को गले में आत्मसमर्पण की तख्ती टांग कर सिकंदराबाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
-सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसपी सिटी