मध्य प्रदेश के शहर जलबपुर में पुलिस अधीक्षक (Superintendent of police) सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया की 7 घरो से चोरी के मामले सामने आये हैं जिसमें आरोपी खेमचंद मरावी (35) उर्फ संजय को अब गिरफ्तार किया जा चुका हैं| पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने यह भी बताया की इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हमे गुप्त जानकारी मिली थी| जिसके बाद हमारी पुलिस टीम ने उस आरोपी को बजरंग नगर के इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया हैं|
ये भी पड़े – एक्शन्स और थ्रिल से भरी फिल्म, कोड नेम-तिरंगा का टीज़र हुआ ज़ारी|
यह चोर चोरी करने के लिए न जाने कितने पतरे आज़माते थे और अलग अलग तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे| इसी से मिलती जुलती एक और चोरी की वारदात सामने आई हैं और वह वारदात भी मध्य प्रदेश का ही हैं ऐसा एक और मामला सामने आया हैं जिसमे एक चोर अपनी खुद की पहचान छुपाकर औरतो के भेस में सूट सलवार पहन कर चोरी करता था| पुलिस अधिकारने बताया की बुधवार को उन्होंने 35 वर्षीय व्यक्ति को चोरी करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया हैं|
पुलिस अधिकारी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज को देखते समय उन्होंने एक व्यक्ति को देखा जो इलाके के ही एक घर में चारदीवारी में कूदकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया परन्तु पुलिस को पहले लगा की वह एक महिला हैं क्यूंकि उस आरोपी ने सलवार सूट डाला हुआ था| लेकिन उस फुटेज को ध्यान से देखने पर उनको पता लगा की वह एक व्यक्ति हैं और उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए चोरी करने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
न्यूज एजेंसी के अनुसार, जिले के पुलिस अधीक्षक (Superintendent of police) सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने उस आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक ताररहित माइक और दो साउंड बॉक्स के साथ कुल 11 लाख रुपये के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने कब्ज़े में ले लिए हैं|