सिरसा ..पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशनुसार जिला पुलिस ने वर्षों से विभिन्न पुलिस (Police) थानों की ओर से जब्त की गई अवैध शराब,दुपहिया व चौपहिया वाहनों,पटाके,तेल,गैस सिलेंडर तथा अन्य मुकदमों से संबंधित विसरे व अन्य मामलों में लंबित पड़ी 734 मदों का निस्तारण करवाया गया है। इसके इलावा 528 अन्य पेंडिग मदो के माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर लिए है, जिनका भी शीघ्र ही निवारण किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में वर्षों से पुराने वाहन जिनमें कार, ट्रक थ्री-व्हीलर, मोटरसाइकिल, स्कूटर व अन्य सामान पडा था जिसके रखरखाव को लेकर भी काफी दिक्कत आ रही थी।(Police)
ये भी पड़े – द्वितीय भव्य श्री Balaji एवं श्यामजी संकीर्तन महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
उन्होंने बताया कि थाना परिसरों में काफी अधिक संख्या में वाहन अव्यवस्थित खड़े रहते है । जिनका सही ढंग से रख-रखाव भी नही हो पाता है तथा जिसकी वजह से पुलिस थानों में उचित सफाई व्यवस्था नही बनी रहती है। इसलिए ऐसे वाहनों का सत्यापन करवाकर निस्तारण करवाया जाना अति आवश्यक होता है । पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण में कठिनाई आती है,क्योंकि ऐसे वाहन न्यायालय के आदेशों के अधीन थानों में रखे होते हैं, ऐसे वाहनों की सूची तैयार कर माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर पंजीकृत वाहन मालिकों का पता लगाकर सीआरपीसी ,बीएनएसएस तथा पुलिस रूल्स के प्रावधानों के अंतर्गत वाहनों मालिकों को सौंपे गए । पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि थानों में उचित सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिन थानों में पुरानी मदे पड़ी है, उनका माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करवाएं । (Police)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?