Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै से हाल ही में हुआ चंडीगढ़ जैसा मामला सामने आया हैं| जहाँ एक प्रेमिका अपने ही प्रेमी को दूसरी लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर भेजती थी| उस लड़की का प्रेमी पेशे से एक डॉक्टर है और उस डॉक्टर की प्रेमिका एक कॉलेज स्टूडेंट हैं. वह दोनों मिलकर यह घिनोना काम करते थे फिलहाल तमिलनाडु (Tamil Nadu) पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया हैं| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामनाथपुरम कामुदी के निवासी डॉक्टर आशिक (प्रेमी) अपनी प्रेमिका जननी से उसके साथ हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की वीडियो और फोटो बनाकर उसे भेजने को कहता था| आरोपी प्रेमिका उन लड़कियों के वीडियो तब बनाती थी जब वह लड़किया कपडे बदल रही होती थी या फिर नहा रही होती थी उसके बाद वो यह वीडियो अपने प्रेमी डॉक्टर को व्हाट्सप्प के ज़रिये भेजती थी. जांच के दौरान पता चला हैं की वह प्रेमिका पहले अपने वीडियो और फोटो भेजती थी अपने प्रेमी को लेकिन बाद में प्रेमी के कहने पर उसने हॉस्टल की दूसरी लड़कियों की वीडियो और फोटो लेना शुरू कर दिया|
ये भी पड़े – देश में PFI के ठिकानो पर फिर से हुई छापेमारी, 247 लिए गए हिरासत में
पुलिस ने जानकारी में यह भी बताया की उस प्रेमिका को वीडियो बनाते देख उसके हॉस्टल में उसके साथ रहने वाली लड़की को शक हुआ उसपर जब उस लड़की ने आरोपी प्रेमिका के फ़ोन की जांच करी तो उसमे हॉस्टल में रह रही काफी लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले| जिसकी जानकारी उस लड़की ने अपने हॉस्टल की वार्डन को करी, तब जिसकी शिकायत हॉस्टल की वार्डन ने तुरंत मदुरै अन्ना नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज़ करवाई|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस ने बताया की आरोपी जननी मार्च से ही हॉस्टल में रह रही हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं और दोनों के फ़ोन को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया हैं और अभी इसकी जांच करी जा रही हैं की कही आरोपी डॉक्टर ने किसी वीडियो को लीक तो नहीं करा या किसी को फॉरवर्ड तो नहीं करा|