पंचकूला 10 जून- स्वदेशी खेल मलखम्ब (Malkhamb) में आने वाले समय में हरियाणा तेजी से उभरेगा । इसके लिए हरियाणा के मलखम्ब कोच व खिलाड़ी कई नए कदम उठा रहे हैं ताकि हरियाणा में मलखम्ब को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा, मलखम्ब को ओलपिंक में शामिल करने का भी प्रयास किया जाएगा।
पंचकूला में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मलखम्ब का आयोजन पहली बार हो रहा है । इस खेल में फिलहाल सबसे अधिक अंकों के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे चल रहा है जबकि मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर तथा छतीसगढ तीसरे स्थान पर है। हरियाणा में यह खेल पिछले दो -तीन सालों में ही शुरू हुआ है और हरियाणा ने इतने कम समय में अपने खिलाड़ी नेशनल स्तर पर उतारे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मलखम्ब (Malkhamb) फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सैक्रेटरी श्री धर्मवीर सिंह, जो कि हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, ने बताया कि वर्तमान में यह खेल 35 देशों में खेेला जा रहा है और इस खेल को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए मुम्बई में एक सेंटर भी चलाया जा रहा है। धर्मवीर सिंह के अनुसार वे चाहते हैं कि मलखम्ब के लिए हरियाणा के प्रत्येक जिले में एक-एक सेंटर खोला जाना चाहिए और इसके लिए वे जल्द ही हरियाणा के स्पोर्टस विभाग के निदेशक से मुलाकात कर बातचीत करेंगे ताकि हरियाणा में मलखम्ब के खेल को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा, इस खेल को हरियाणा के खेलों की सूची में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए ताकि इस खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को भी अन्य खेलों के समान सुविधाएं प्राप्त हो। इसी प्रकार, राज्य के हर जिले में सैमीनार आयोजित करके मलखम्ब के संबंध में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि इस खेल के लिए खिलाड़ी तैयार हो सकें। इसके अलावा, मलखम्ब खेल को राज्य के स्कूल गेम्स में भी शामिल किया जाना चाहिए ।
मलखम्ब (Malkhamb) खेल के प्रति देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष रूझान रहता है और मलखम्ब को आगे बढ़ाने के लिए वे हर प्रकार की सुविधा व सहयोग मलखम्ब से जुड़े लोगों को प्रदान कर रहे हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मलखम्ब प्रतियोगिता को पंचकूला में देखा और मलखम्ब के संबंध में बारीकियों से जानकारी भी हासिल की।
स्पोर्टस अधिकारी श्री सत्यवीर सिंह के अनुसार मलखम्ब (Malkhamb) को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही करनाल में विशेष रूप से एक ब्लाक स्टेडियम में तैयार करने पर विचार किया जा रहा है, जहां पर मलखम्ब से संबंधित सभी प्रकार के उपकरण व खेल सामान उपलब्ध करवाए जाएंगे।