एक दिन स्कूल न जाने पर बच्चे को पड़ जाएगा भारी यह किसने सोचा होता हैं. (Creepy Punishment) स्कूल ना जाने के कारण कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा को हेडमास्टर ने ऐसी पिटाई करी, कि उसके सिर से खून बहने लगा। परिजनों का आरोप है कि छात्रा का सिर दीवार में मारा गया था। बीएसए द्वारा बताया गया कि छात्रा के सिर पर पहले से चोट थी। पीड़ित परिवार ने थाने में हेडमास्टर के खिलाफ तहरीर दी।
उन्नाव: एक दिन स्कूल ना जाने की सजा हेड मास्टर ने इस तरह दी कि कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा का सिर ही फूट गया। खून से लथपथ किशोरी घर पहुंची और घटनाक्रम के विषय में माता-पिता को जानकारी दी। अभिभावक बातचीत करने के लिए विद्यालय पहुंचे तो उन्हें भी हेड मास्टर की अभद्रता का शिकार होना पड़ा। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर हेड मास्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में बातचीत करने पर बीएसए द्वारा बताया गया कि मोबाइल से छात्रा के सिर पर मारा गया था। दीवार में नहीं पटका गया है। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने भी घटना के विषय में जानकारी दी।
घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के चंदी खेड़ा जमुका थाना अचलगंज का है। (Creepy Punishment) मोनी गौतम ने थाना अचलगंज में तहरीर दी है कि उसकी बेटी अंशिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। बीते 10 दिसंबर को उनकी बेटी स्कूल पढ़ने गई तो हेड मास्टर राघवेंद्र पटेल ने एक दिन नहीं आने के कारण उसका सिर दीवार में लड़ा दिया। मोबाइल से भी कई बार सिर पर वार किया। इससे अंशिका के सिर से खून बहने लगा। रोती बिलखती अंशिका घर पहुंची और घटना बारे में जानकारी दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्या कहते हैं बीएसए और सीओ बीघापुर
स्कूल में हेड मास्टर से इस संबंध में बातचीत करने गए तो जातिसूचक (Creepy Punishment) शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी गंदी गालियां दी और मौके से भगा दिया। उन्होंने बेटी का मेडिकल परीक्षण करवाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मामला जानकारी में है। पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की के सिर पर पहले से चोट थी। टीचर के मोबाइल से मारने पर खून बहने लगा। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि 11 दिसंबर को थाने में दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है। जिसके बाद कही जाकर यह मामला शांत हुआ|