सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा (Medical College) कि सिरसा शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए मॉडल तैयार किया गया है, जिसमें दो पुराने सरकारी स्कूलों व एक पुलिस थाना भवन जोकि कंडम हो चुके हैं, को मिलाकर बाजार में पार्किंग प्रोजेक्ट की योजना तैयार की गई है। नगर परिषद संबंधी विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सिरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेंडर हो चुके हैं, जिस पर जल्द ही निर्माण की कार्रवाई शुरु की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सिरसा शहर में अपने दौरे के दौरान सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठान में आयोजित जलपान समारोह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। सिरसा शहर में में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दो दर्जन स्थानों पर सम्मान समारोह किया गया। शहर वासियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पगड़ी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 26th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 26 अप्रैल 2023
इस मौके पर उन्होंने नागरिकों की जन समस्याएं भी सुनी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस है कि फसल खरीद प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो, अब तक प्रदेशभर की मंडियों से 57 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं हमारे गोदामों में पहुंच चुका है। (Medical College) लगभग सात हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं जिसमें लगभग 6200 करोड़ रुपये गेहूं तथा लगभग साढे 800 करोड़ सरसों के शामिल हैं।
हमारा प्रयास है कि इस सप्ताह के अंत तक शेष लिफ्टिंग के कार्य को भी पूरा किया जाए तथा किसानों को शेष लगभग 4200 करोड़ रुपये भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार उनके खाते में भेज दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आढ़तियों किसानों का खरीद प्रक्रिया में सहयोग के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा जीएसटी कलेक्शन में पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा की ग्रोथ रेट 16 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हुई है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हरियाणा व कर्नाटक की ग्रोथ रेट में वृद्धि हुई है। इससे सिद्ध होता है कि हरियाणा सरकार द्वारा किए गए बदलाव के कारण टैक्सेशन स्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है। (Medical College) सिरसा मेडिकल कॉलेज के संबंध में पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के टेंडर आउट हो चुके है। भारत सरकार की पीएसयू रेल निर्माण को दिया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा।
हिसार एयरपोर्ट पर अक्टूबर के अंत तक लेंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं होंगी पूरी हिसार एयरपोर्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अक्टूबर माह के अंत तक लैंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं कर दी जाएगी, आरसीएम में हिसार एयरपोर्ट को कवर किया गया। रीजनल कनेक्टिविटी में जो भी बोलीदाता आएंगे, उस आधार पर ही फ्लाइट शुरू की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने 2024 चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि वे राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। जननायक जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर रही है और लोगों को संगठन से जोड़ा भी जा रहा है।
buy prednisone no prescription: cheap prednisone – prednisone prescription online
10mg prednisone daily: prednisone 40 mg – prednisone pak
buy priligy max pharm: dapoxetine price – buy priligy max pharm
max pharm: dapoxetine price – dapoxetine price
cost clomid without insurance: generic clomid – can i purchase generic clomid without rx
mexican online pharmacies prescription drugs http://mexicanpharmgate.com/ buying prescription drugs in mexico
priligy maxpharm: priligy maxpharm – buy priligy
http://lisinopril1st.com/# lisinopril1st
Clopidogrel 75 MG price: buy Plavix Clo – antiplatelet drug
minocycline 100 [url=http://iverfast.com/#]IverFast[/url] minocycline capsules 100mg