मोहाली। आर्य कालेज रोड़ टी प्वाइंट व इसके दोनों ओर स्थित रिहायशी और मार्केट वाले लोगों हर साल बरसात पानी की निकासी न होने से परेशानी का इस बार सामना नहीं करना पड़ेगा। इस गंभीर समस्या का नोटिस लेते हुए सीएम ऑफिस ने सबंधित अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाही करने के आदेश दिए हैं । इतना ही संबंधित विभागों को इस काम को पूरा करने के बाद सीएम आफिस को बताना होगा।
जानकारी के मुताबिक इस समस्या के बारे में अनेकों बार की गई शिकायतों व दलीलों के बावजूद नगर काउंसिल खरड़ के पास इस का कोई हल नहीं है। इस गंभीर समस्या से तंग आकर गत दिनों शहर के व्यापारी राजिंदर कुमार अग्रवाल, विनय शर्मा, अनुराग शर्मा, सुभाष चंद, अजय जैन व अशोक धीमान समेत अन्य दुकानदारों ने मुख्यमंत्री पंजाब, प्रमुख सचिव, सचिव स्थानीय निकाय विभाग तथा डीसी मोहाली समेत एसडीएम खरड़ को एक ई मेल भेजा। जिसमें उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में यहां बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण वह हर साल इस गंभीर समस्या से पीडि़त होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए वह नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी व परिषद प्रधान से भी गुहार लगाते आ रहे हैं। क्योंकि सारे शहर का बरसाती पानी आर्य कालेज रोड़ पर इकट्ठा हो जाता है। उन्होंने बताया कि यहां नाले में डाले गए पाईप का साइज छोटा होने के कारण बरसात का पूरा पानी नही निकल पाता है। जिस कारण सारा गंदा पानी वापिस घरों तथा दुकानों में घुस जाता है। जिस कारण हर साल लोगों का आर्थिक नुकसान होता है। उन्होने आगे लिखा है अवैध कब्जों के कारण नाले की चौड़ाई 20 फुट से घट कर 3 फट रह गई है। उन्होने मांग की कि लांडरा रोड़ से एफसीआई के गोदामों तक अंडरग्राऊंड पाईपों के साथ साथ एक और पाईप डाल दी जाए और आगे जाकर नाले की निशानदेही करके उसकी चौड़ाई पहले की तरह कर दी जाएआढ़ती ऐसोसिऐशन द्वारा खरड़ अनाज मंडी में चल रही सब्जी मंडी को तबदील करने की मांग