नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर के पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नीरज बवाना गैंग के बदमाश को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित की पहचान बवाना गांव के अमित उर्फ मिट्टू के रूप में हुई है।
Read this –यूपी में पहली बार ऐसे हुई किसी डीजीपी की विदाई, सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्त संदेश
सात मई को खेड़ा खुर्द गांव में हुई थी हत्या
आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर सात मई को खेड़ा खुर्द गांव में बदमाश कपिल मान के पिता ब्रह्म प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपित के पास से भरी हुई पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की गई है।आरोपित हत्या व हत्या के प्रयास के दस मामलों में पहले भी शामिल रहा है।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
नीरज बवाना गैंग का सदस्य है
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। दोनों गैंग (नीरज बवाना और कपिल मान गैंग) के बीच में प्रतिद्वंद्विता के कारण, उन्होंने कपिल मान के पिता को निशाना बनाया। आरोपित ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने साथी पवन उर्फ पौना के साथ बाइक पर सवार होकर खेड़ा खुर्द गांव में नहर के पास पहुंचा था। इस दौरान पीछे की सीट पर बैठे पवन उर्फ पौना ने ब्रह्म प्रकाश (कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान के पिता) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस पवन को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।