मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र के जमालपुर गंगनहर पुल पर पुलिस की बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त बदमाशों ने ही गांव स्याली से कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैक के कर्मचारी से लूट का प्रयास किया था। (Bank Worker)
यह है मामला
सीओ शकील अहमद ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर देवल की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली तथा जमालपुर गंगनहर पुलिस के निकट बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी तथा वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश व उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम गोविंद पुत्र खेमचंद निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ बताया। पुलिस ने शेष दो बदमाशों के नाम अंकित पुत्र रघुवीर निवासी गांव नीमका थाना परीक्षितगढ़ और यशपाल यादव पुत्र हरि शंकर निवासी गांव मटोरा थाना मवाना जिला मेरठ बताया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, तीन कारतूस व दो चाकू बरामद हुए। (Bank Worker)
बैंक कर्मचारी के साथ हुई घटना स्वीकार की (Bank Worker)
सीओ शकील अहमद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में मंगलवार को रामराज के गांव स्याली से लौट रहे बैंक कर्मचारी के साथ लूट के प्रयास की घटना को करना स्वीकार किया। बता दें कि बदमाशों ने बन्धन बैंक के कर्मचारी पर हमला व फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था। इसी दौरान रास्ते में उसे तीन बदमाशों ने रोक लिया और हथियारों के बल पर लूट का प्रयास किया।