Government Senior Secondary School- सिरसा।(सतीश बंसल इंसां ) विरसा विहार जालंधर के सभागार में दर्शन श्रोता संघ रेडियो टीवी कर्मी संग सालाना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हुआ, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जगदीशपाल मेहता ने की। दूरदर्शन केंद्र जालंधर के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर ओम गोरीदत्त शर्मा, आकाशवाणी रेडियो जालंधर के निदेशक सरदार परमजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर दूरदर्शन केंद्र के प्रोड्यूसर सरदार बलकार सिंह, बिजली बोर्ड एसडीओ सरदार रघुबीर सिंह तथा दिल्ली दूरदर्शन से आए सरदार अवतार सिंह ढिल्लो शरीक हुए। इस कार्यक्रम की शोभा में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबड़ा की सांस्कृतिक टीम के योग्य छात्र छात्राओं ने अपनी रोचक पेशकेश के साथ सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उसके बाद छात्रा जैस्मिन कौर ने स्वागत गीत से सभी का मन मोह लिया। उसके बाद स्टूडेंट्स ने गिद्दे भांगड़ा इत्यादि कार्यक्रमों ने समा बांध वाहवाही लूटी। संस्था के सरप्रस्त सरदार सुखपाल सिंह ढिल्लो ने आकाशवाणी व दूरदर्शन की मौजूदा स्थिति पर खोज भरपूर विश्लेषण प्रस्तुत कर दर्शक व श्रोताओं से आह्वान किया कि प्रोग्रामों का पैमाना बढ़िया परिवारों में देखने वाला होना चाहिए और अश्लीलता वाले प्रोग्राम नहीं देखने चाहिए। महासचिव गुरमीत सिंह खानपूरी ने पिछले वर्ष का पूर्ण ब्यौरा देते हुए लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एंकर नवजोत कौर सिद्धू, संजीव यश खन्ना, कमलप्रीत कौर संधू, सुखजीत कौर, संतोष ऋषि, अवतार सिंह ढिल्लो, तीर्थ सिंह ढिल्लो, कमलेश गुलाटी, रमन वर्मा, प्रमजीत सैनी, गगनदीप सोंधी सहित 35 एंकरों ने दर्शकों व श्रोतों से अपने विचार सांझा किए तथा ऑटोग्राफ देते हुए फोटो खिंचवाए। (Government Senior Secondary School)
सतबीर सिंह धमीजा, सोहनलाल लालका, मोहन लाल एडवोकेट ने अपने संबोधन में तनाव दूर करने व स्वस्थ रहने के लिए दूरदर्शन व आकाश वाणी को सर्वोत्तम माध्यम बताया। खचाखच भरे हाल में अवतार सिंह बसिया व संतोख सिंह मिस्त्री ने कुछ प्रस्ताव पेश किए, जिसे हाथ खड़े कर सभी ने स्वीकार किया और आकाशवाणी व दूरदर्शन के अधिकारियों तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा दर्शकों व श्रोताओं का लाइव इन फोन कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े रखने के लिए प्रस्ताव पास किया। संस्था के वार्षिक संदेश मुकाबले ‘अनमोल सुच्चे मोती’ का प्रथम पुरस्कार गोल्ड मेडल सोहन लाल लालका तथा सिल्वर मेडल बलबीर सिंह तपा को देकर सम्मानित किया गया। मुख्य जज की भूमिका मोहन लाल एडवोकेट तथा जूनियर जज की भूमिका जरनैल सिंह खैरा तथा परमजीत सिंह मोंगा ने निभाई। सरदार सतबीर सिंह धमीजा को सर्वोत्तम पुरस्कार दर्शक श्रोता संघ गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया। 110 प्रतिभागियों व उत्कृष्ट कार्य करने वालो को टोकन ऑफ लव दिया गया। मंच संचालन दूरदर्शन केंद्र जालंधर के एंकर गगनदीप सोंधी व मोहन लाल एडवोकेट ने बाखूबी निभाया। इस दौरान 5 सम्मानित लेखकों की पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। इस कार्यकम में काफी संख्या में दर्शक, श्रोता, महिलाएं, अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।(Government Senior Secondary School)
ये भी पड़े-सेक्टर 1 कॉलेज में मोटिवेशनल व्याख्यान (Motivational lecture ) का आयोजन