नई दिल्ली। मानसरोवर पार्क इलाके में तीन बच्चों का पिता ट्यूशन जाते वक्त एक किशोरी का पीछा करता था। शनिवार शाम लोगों ने उसे पीछा करते हुए पकड़ लिया। बीच सड़क उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित इरफान खान को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता की शिकायत पर पाक्सो व पीछा करने की धारा में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपित को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़िता का परिवार मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में रहता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान पिछले कुछ दिनों से एक अंजान व्यक्ति पीछा करके उसके साथ छेड़छाड़ करता था। शनिवार को पीड़िता ने पूरा मामला स्वजन को बताया। ट्यूशन जाते वक्त स्वजन ने चुपचाप पीड़िता का पीछा किया।
करीब साढ़े चार बजे जब पीड़िता(किशोरी) नत्थू कालोनी चौक के पास पहुंची, तभी आरोपित आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर वह भागा, लेकिन स्वजन ने आरोपित को पकड़ लिया। शोर सुनकर भीड़ जुट गई और लोगों ने आरोपित को जमकर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को लोगों से छुड़वाकर थाने ले गई। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपित शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।
वहीं एक अन्य मामले में मयूर विहार इलाके में झपटमारी की घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान विकास उर्फ विक्कू और शहजाद उर्फ शानू के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से चोरी व आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार पीड़ित धीरेंद्र राठी ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। वह जब त्रिलोकपुरी 18 ब्लाक पहुंचे, तभी उनके पास फोन आ गया और वह फोन पर बात करने लगे। उसी दौरान आए दो झपटमार धीरेंद्र राठी का फोन झपटकर ले गए।
कल्याणपुरी थाना पुलिस ने चाकू के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान किशन के रूप में हुई है। थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। उसी दौरान टीम की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। टीम ने उसे जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से चाकू बरामद हुआ। कल्याणपुरी थाना पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपित पर पहले से कितने केस दर्ज हैं।