सिरसा आहुजा प्रोडैक्षन की तरफ से आइकन ऑफ इण्डिया (India) 2025 का आगाज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को स्थानीय पंजाब पैलेस में सांय 7.30 बजे किया जाएगा जिसमें मिस हरियाणा, श्री मति हरियाणा, मिस्टर हरियाणा का कार्यक्रम होगा। इसमें नृत्य मॉडलिंग के पंजाब, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान के कलाकार भाग ले रहें हैं जिसकी सभी त्यारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। यह जानकारी संस्था के निर्देशक यश आहुजा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथी लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला, अमीर सत्या फाउंडेशन के चैयरमैन अमन लवली मोंगा एवं उत्तर भारत के श्री ब्राहम्ण सभा के प्रदेशाध्यक्ष डबवाली से राकेश शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक स्कूल की श्रीमति अंजू देवी होगी और गैस्ट ऑफ हॉनर में पंजाबी संगीतकार अरमान गिल व हरियाणवी कलाकार गोस्वामी सिस्टर तथा अर्पित सर्राफ,साकेत सिंगला, आशीश बजाज एवं कशमीर कम्बोज होंगे। (India)
ये भी पड़े – द्वितीय भव्य श्री Balaji एवं श्यामजी संकीर्तन महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
श्री आहुजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मॉडल जूरी चण्डीगढ़ से सिमरन कौर, राजस्थान से सुहानी सिंह, जम्मू से निशा षर्मा, पंजाब से ख्वाहिश, दिल्ली से रजनी बसीन, सिरसा से सिमरन सेठी, स्मृति सिन्हा, परमकौर गिल दिवा मिस इंडियां क्वीन 2021 भी भाग लेगी तथा इसमें 65 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी-अपनी कला पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रथम विजेता को 50 हजार रूप्ये नगद ईनाम तथा ट्राफी, सर्टिफिकेट, सैशे, क्राउन व म्यूजिक विडियों में कास्टिंग तथा द्वितीय विजेता को 30 हजार रूप्ये नगद ईनाम तथा ट्राफी, सर्टिफिकेट, सैशे, क्राउन व म्यूजिक विडियों में कास्टिंग तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रूप्ये नगद ईनाम तथा ट्राफी, सर्टिफिकेट, सैषे, क्राउन व म्यूजिक विडियों में कास्टिंग दिया जाएगा। श्री आहुजा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को मैकअप, ड्रैस, हेयर स्टाईल, फूड, फोटोशूट, ब्राण्डशूट, न्यूज कंटिंग एवं स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इसके अलावा चाची चतरो प्रसिद्ध कोमेडियन विशेश तौर पर पधार रहें हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। (India)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?