आज ईएमसीटी(EMCT के सदस्यों द्वारा टेक ज़ोन स्थित ग्रीन बेल्ट में प्रकृति माँ की सुरक्षा के लिए वृक्षा रोपण किया।
ईएमसीटी(EMCT की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि आज के समय में मनुष्य अपने स्वार्थ की वजह से पर्यावरण को हमेशा नुक़सान पहुँचता आया है और मनुष्य समय के साथ भागदौड़ भरी जिंदगी में उसका प्रकृति के साथ संबंध टूटता जा रहा हैं, प्रकृति मानव जीवन के लिए माँ के समान है क्योंकि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।
मनुष्य जिस तरह अपनी प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है उसका दुष्प्रभाव हमारे साथ साथ आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ेगा। आज इसी सोच के तहत ईएमसीटी के सदस्यों ने ग्रीन सिटी ड्राइव के तहत अपने आस पास पौधे लगवाए तथा इसमें नियमित पानी का संकल्प लिया एवं खाद की व्यवस्था की।
आज इस ड्राइव में बड़ों के साथ साथ। बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग किया आज क़रीब 200 पौधों को लगाया गया। इस ड्राइव में शक्ति, आशिमा, शीटू, अनामिका, सरिता वर्मा, सरिता सिंह, रुचि जैन, सिम्मी, यामिनी, स्वप्निल, प्रियंका, अनामिका गुप्ता, अंजलि, निधि शर्मा, विभा, दीपाली, अन्नू जैन, हिमाली चोपड़ा, स्मिता शाह, वर्षा, अर्पिता, नव्या, जितेंद्र, ध्रुवि, अन्वि, रश्मि पांडे सहित क़रीब पचास लोगों ने इस मुहिम में अपनी भगेदारी दी।