free medical camp-सिरसा।(सतीश बंसल )श्री कृष्ण मानव कल्याण समिति द्वारा संस्था के संस्थापक स्वर्गीय भगवान दास बजाज की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान राजेंद्र बजाज एडवोकेट ने बताया कि इस निशुल्क मैडिकल कैंप में 110 मरीजों की जांच की गई और मरीजों में दवाईयां निशुल्क वितरित की गई। कैंप का शुभारंभ डॉक्टर वीपी गोयल हृदय रोग विशेषज्ञ ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉक्टर गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था के संस्थापक स्व. भगवान दास बजाज को इससे सच्ची श्रद्धांजलि और कोई नहीं हो सकती कि उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था द्वारा गरीब मरीजों के लिए निशुल्क मैडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है। भगवान दास बजाज अपने जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा में लग रहे और संस्था रूपी उन्होंने जो पौधा रोपा था उनकी मेहनत में लगन से आज यह एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्था जो नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर चली थी, यह कार्यक्रम उसी कड़ी का ही एक रूप है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वीरेंद्र अरोड़ा ने की। इस मेडिकल कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीपी गोयल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर तुषार गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा गोयल, डॉक्टर दीपक अरोड़ा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विशेषज्ञ, दंत रोग डाक्टर नंदनी ग्रोवर, फिजियोथैरेपिस्ट धीरज छाबड़ा, नेत्र स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक गौरैया ने कैंप में आए मरीजों की जांच की। गोदारा लैब की तरफ से मरीजों की निशुल्क शुगर जांच की गई व होली नर्सिंग होम की टीम द्वारा मरीजों की हार्ट की जांच की गई। (free medical camp)
संस्था द्वारा इस मेडिकल कैंप में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव चंद्रशेखर मेहता ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस कैंप को सफल बनाने में विनीत अरोड़ा, हरमेश सरीन, विनोद बंसल, अतर सिंह, मदनलाल मेहता, रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी निशांत मेहता, मदनलाल मेहता, रिटायर्ड पटवारी गोपी शर्मा, सुमन बाला, अनुराधा, स्वीटी बजाज का सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पड़े-गांव रसूलपुर में लगाया जाएगा Plastic management plant : उपायुक्त पार्थ गुप्ता