Air Pollution in Jharkhand: बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लोगो को काफी परेशानी हो रही हैं. प्रदुषण के कारण ज्यादातर लोगो को सास लेने में तकलीफ हो रही हैं. प्रदुषण के चलते हवा इतनी ज़हरीली हो गई हैं की लोगो का इस हवा में सास लेना भी दुश्वार हो गया हैं. दिल्ली के बाद बिहार बना आया प्रदुषण की चपेट में बिहार के काफी राज्यों में प्रदुषण के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. प्रदुषण के कारण लोगो की परेशानिया बढ़ती जा रही हैं|
ये भी पड़े – उत्तरप्रदेश के मथुरा में लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिली एक युवती की लाश
इस बार प्रदुषण के कारण रांची में लोगो का बुराहाल हो रहा हैं, झारखण्ड की राजधानी में वायु प्रदुषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. जिससे लोगो की परेशानिया बढ़ गई हैं. आपको बता दे की कांटाटोली क्षेत्र में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य से जहां जाम की समस्या आम हो गई है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से राहगीरों व वाहन चालकों को धूल से परेशानी हो रही है. जिसके कारण वह ठीक से अपना वाहन तक नहीं चला पा रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इस कांटाटोली क्षेत्र में प्रदुषण का स्तर बढ़ता जा रहा हैं जिसका कारण वहां पर बन रहा ओवरब्रिज हैं जिसके चलते लोगो को परेशानिया झेलनी पड़ रही हैं. राज्य में और भी जगह बिल्डिंग वगेरा का निर्माण कार्य चल रहा हैं लेकिन ओवरब्रिज बनाते समय जो धूल निकल रही हैं वह वायु में मिलकर प्रदुषण का कारण बन रही हैं|
शहर में प्रदुषण के कारण लोगो को परेशानिया हो रही हैं पेड़-पौधों पर भी धूल की परत चढ़ रही हैं सिर्फ प्रदुषण के चलते. लोग अपने घर से 5 मिनट के लिए भी निकलते हैं तो धूल की परत चढ़ जाती हैं उनपर इससे उनको काफी दिक्कत होती हैं आँखों में धूल जाती हैं जिससे वह लोग काफी परेशान होते हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रदूषण के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे स्थानिय लोगों का क्या है कहना
दुकानदार सद्दाम अंसारी का कहना है कि दुकान में दिन भर रहते हैं। निर्माण की वजह से धूल अंदर आ जाता है। जिससे खांसी और नाक में खुजली होने लगती है। हर दिन दुकान को साफ करना पड़ता है जिससे काम ज्यादा बढ़ जाता है और काफी मुश्किल भी होती हैं|
स्थानीय निवासी इमरान का कहना है कि सालों से कांटा टोली में (Air Pollution in Jharkhand) फ्लाईओवर का काम चल रहा है। पर, पता नहीं कब इस धूल से हमें छुटकारा मिलेगा। यहां पर पानी तक नहीं छिड़का जाता है जिससे धूल दिनभर उड़ता रहता है और सिर्फ हम लोगो को ही नहीं आने जाने वाले हर व्यक्ति को इस परेशानी का सामना करना पड़ता हैं|