Delhi: देश में दिन प्रतिदिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं. कई मामलो में देखने को मिला हैं कि कुत्तों ने लोगो की जांच तक लेली. ऐसा ही कुछ दिल्ली में एक बार फिर देखने को मिला हैं. दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आलम ये है कि दिन-दहाड़े आवारा कुत्तों के हमले के कारण लोग अकेले निकलने से भी डरने लगे हैं. ताजा मामले पिछले हफ्ते बुधवार के हैं, जिस दिन आवारा कुत्तों ने एक महिला समेत दो बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घायल बच्चों में एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. हमले के बाद से महिला समेत दोनों बच्चे डरे हुए हैं. महिला की पहचान कलावती और दोनों बच्चों की पहचान आकाश और नंदिनी के रूप में हुई हैं. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है|
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार (3 मई) को सुबह 5:30 बजे पीड़िता कलावती टहलने के लिए अपने घर से निकली थी. उन्होंने बताया कि वह अपने घर के इलाके के खाली परिसर में टहल रहीं थीं, तभी कुत्तों के एक झुंड ने आकर उनपर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गईं और बुरी तरह से घायल हो गईं. जमीन पर गिरने के बाद कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह से नोंच डाला. कुत्तों ने उनके हाथ और पैर समेत परे शरीर में कई जख्म दे दिए. हालांकि, मौके पर पहुंचे उनके पति ने काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को वहां से भगाया, कुत्तों द्वारा हमले किए जाने के कारण महिला घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पातल ले जाया गया. इस घटना के बाद से महिला बेहद डरी हुई हैं|
दो बच्चों को भी बनाया शिकार
वहीं, एक दूसरे मामले में आकाश नाम के एक बच्चे पर कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह खाली पड़े परिसर में शौच करने गया था. इस हमले से उसके हाथ में काफी गहरे जख्म हो गए. इससे पहले की कुत्ते बच्चे को और नुकसान पहुंचाते, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसकी जान बचा ली, जबकि एक तीसरे मामले में कुत्तों के हमले से एक बच्ची भी घायल हो गई. (Delhi) इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई थी, जिसके प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन, बिहार स्थित मूल निवास लेकर चले गए. हालांकि, दोनों बच्चे इस कुत्तों द्वारा हमले किए जाने पर ज़ख़्मी हो गए लेकिन उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
10 मार्च को हुई थी पहली घटना
गौरतलब है कि रंगपुरी इलाके में कुत्तों के आतंक का पहला मामला 10 मार्च को सामने आया था. जहां पर कुत्तों ने हमला करके एक ही घर के दो सगे भाइयों की जान ले ली थी. उसके बाद मार्च के महीने से लेकर मई के महीने तक लगातार आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. (Delhi) देश में आवारा कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. लोग अपने घर से निकलने से भी डर रहे हैं. सरकार को इस मामले पर जल्द से जल्द चर्चा कर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए, ताकि देश में कुत्तों का आतंक कम हो सके|